Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

पिलखुवा में अवैध प्लॉटिंग पर HPDA ने बुलडोजर से कार्यवाही की


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़।

हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण (HPDA) की टीम ने मंगलवार को पिलखुवा के हाईवे 9, लाखन क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग को हटाया।

बिना मानचित्र स्वीकृति के शुकांत गुप्ता की लगभग 13,000 वर्ग मीटर की प्लॉटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया।

इस दौरान प्रभारी सचिव अमित कादियान, प्रभारी प्रवर्तन राज सिंह, अवर अभियंता सानु कुमार और अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई का संदेश दिया।