HALCHAL INDIA NEWS
गढ़मुक्तेश्वर। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सेहल में नाली की मरम्मत को लेकर हुई झड़प में एक महिला और उसके बच्चों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता सीमा ने बताया कि आठ जनवरी को दोपहर में वह अपने घर के सामने नाली का काम करा रही थीं। तभी पड़ोस में रहने वाले पुष्पेंद्र, उनकी बहन योगेंद्री और मां गिरराजी ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और मजदूरों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया। उनकी आवाज सुनकर उनके बेटे और बेटी बाहर आए, तो आरोपियों ने उन्हें भी पीटकर घायल कर दिया।
सीओ स्तुति सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin