HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी की तत्परता के कारण युवक की जान बच गई। घटना 12 जनवरी को स्याना रोड स्थित वेदांत कॉलेज के पास हुई।
ग्राम चितौड़ा निवासी संजय गढ़-स्याना रोड से गुजर रहे थे, तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह सड़क किनारे गिरकर बेहोश हो गए। आसपास के लोग उन्हें दौरे पड़ते देख घबरा गए और तुरंत यूपी-112 को सूचना दी।
मौके पर यूपी-112 की पीआरवी 3971 पर तैनात मुख्य आरक्षी सुनीत कुमार पहुंचे। उन्होंने तुरंत प्राथमिक उपचार शुरू किया और सीपीआर देकर युवक की जान बचाई। इसके बाद युवक को गढ़मुक्तेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने समय पर उपचार मिलने की वजह से उनकी जान सुरक्षित होने की पुष्टि की।
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने मुख्य आरक्षी सुनीत कुमार को इस साहसिक कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin