HALCHAL INDIA NEWS
हावड़ा–आनंद विहार मार्ग पर चलेगी नई सुविधा
हापुड़।
रेल यात्रियों के लिए एक नई सुविधा की घोषणा की गई है। रेलवे ने हावड़ा से आनंद विहार टर्मिनल के बीच अमृत भारत स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जिसका हापुड़ रेलवे स्टेशन पर भी निर्धारित समय के लिए ठहराव रहेगा।
जानकारी के अनुसार, इस ट्रेन का शुभारंभ 18 जनवरी को पश्चिम बंगाल के संतरागाछी स्टेशन से किया जाएगा। ट्रेन दोपहर लगभग तीन बजे वहां से रवाना होगी और अगले दिन 19 जनवरी को शाम 6 बजकर 5 मिनट पर हापुड़ स्टेशन पहुंचेगी। यहां दो मिनट रुकने के बाद यह गाजियाबाद की ओर आगे बढ़ेगी।
इस विशेष ट्रेन के संचालन से हापुड़ क्षेत्र के यात्रियों को दिल्ली और पूर्वी भारत की यात्रा में अतिरिक्त सहूलियत मिलने की उम्मीद है।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin