HALCHAL INDIA NEWS
दो विकास कार्यों पर 31.45 लाख रुपये की लागत
हापुड़।
धौलाना क्षेत्र के दो गांवों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार की तैयारी पूरी हो गई है। ग्राम डहाना में करीब 15 लाख रुपये की लागत से सीसी सड़क बनाई जाएगी, जबकि भमैड़ा गांव में 16.45 लाख रुपये खर्च कर प्राथमिक विद्यालय के लिए नया भवन तैयार किया जाएगा। इन दोनों योजनाओं पर कुल 31.45 लाख रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की अधिशासी अभियंता वर्षा गर्ग के अनुसार डहाना ग्राम पंचायत में टुकरी के निवास से सुबह सिंह के मकान तक सीमेंट कंक्रीट सड़क का निर्माण कराया जाएगा। वहीं भमैड़ा में बनने वाला प्राथमिक विद्यालय भवन बच्चों को बेहतर शैक्षिक वातावरण उपलब्ध कराने में सहायक होगा।
इन कार्यों के पूर्ण होने से ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन और शिक्षा संबंधी सुविधाओं में सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है।




.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin