Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़: तीन दिन में 400 चालान काटे जाने के बावजूद हेलमेट न पहनने की आदत जारी

 


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी जिले में चिंता का विषय बनी हुई है। शासन ने दोपहिया चालकों को हेलमेट पहनना अनिवार्य किया है और बिना हेलमेट पेट्रोल न देने के आदेश भी जारी किए हैं। इसके बावजूद कई वाहन चालक नियमों की परवाह किए बिना सड़क पर निकल रहे हैं, और कुछ पेट्रोल पंप कर्मचारी भी उन्हें बिना हेलमेट पेट्रोल दे रहे हैं।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान “नो हेलमेट, नो पेट्रोल” अभियान चलाया गया। सात जनवरी से शुरू हुए इस अभियान में तीन दिन में करीब 400 चालकों के चालान काटे गए। बावजूद इसके, नियमों का उल्लंघन जारी है।

अभियान के दौरान शहर के कुछ पंपों पर नियमों का पालन किया गया, लेकिन ग्रामीण इलाकों में कई पंपों पर बिना हेलमेट पेट्रोल दिया जा रहा था। वहां न तो रोकने वाले थे और न ही जागरूकता के फ्लैक्स लगाए गए थे।

एआरटीओ प्रवर्तन रमेश कुमार चौबे ने बताया कि पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिए गए हैं और नियमों के उल्लंघन पर चालान व जुर्माना लगाया जा रहा है। भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।