HALCHAL INDIA NEWS
स्नान-दान का पुण्य, गोदर्शन धाम में हुआ वैदिक हवन
ब्रजघाट। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर गंगा तटों पर श्रद्धालुओं की विशेष भीड़ देखने को मिली। ब्रजघाट सहित आसपास के घाटों पर पहुंचे भक्तों ने प्रातःकाल मां गंगा में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इसके पश्चात तिल, गुड़, मूंगफली, रेवड़ी व गजक जैसी पारंपरिक वस्तुओं का दान किया गया।
बुधवार को ब्रजघाट, लठौरा और पुष्पावती पूठ के घाटों पर स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने स्नान किया। कई स्थानों पर भंडारों का आयोजन किया गया, हालांकि एकादशी के कारण खिचड़ी प्रसाद वितरित नहीं किया गया। श्रद्धालुओं ने जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री और अन्य उपयोगी वस्तुएं प्रदान कीं।
धार्मिक जानकार पंडित सुधीर शर्मा के अनुसार मकर संक्रांति पर सूर्योदय के समय स्नान को विशेष महत्व दिया गया है। इसी कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरुवार को भी स्नान, दान और पूजा-अर्चना करेंगे। एकादशी समाप्त होने के बाद खिचड़ी प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा।




.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin