Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

निर्माणाधीन एआरटीओ कार्यालय की गुणवत्ता जांचेगी तीन सदस्यीय टीम

 


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़ जिले के गांव दादरी में बन रहे एआरटीओ कार्यालय के निर्माण कार्य की गुणवत्ता और प्रगति की जांच के लिए जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। यह निर्णय निर्माण कार्य में देरी और गुणवत्ता को लेकर सामने आई शिकायतों के बाद लिया गया है।

करीब दो एकड़ भूमि पर लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से एआरटीओ कार्यालय का निर्माण किया जा रहा है। यह कार्य गाजियाबाद जल निगम की सीएंडडीएस इकाई द्वारा कराया जा रहा है। कार्यालय का निर्माण कार्य 29 जनवरी 2025 को शुरू हुआ था, लेकिन निर्धारित समय सीमा के बावजूद अभी तक लगभग 54 प्रतिशत काम ही पूरा हो पाया है।

निर्माण स्थल पर चाहरदीवारी का ईंट कार्य और प्लास्टर का काम पूरा किया जा चुका है। वहीं, स्थानीय लोगों ने निर्माण सामग्री और कार्य की गुणवत्ता को लेकर आपत्तियां जताई हैं।

इन हालात को देखते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम की अध्यक्षता में जांच समिति बनाई है। समिति में लोक निर्माण विभाग और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंताओं को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। समिति निर्माण कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपेगी।

प्रशासन को उम्मीद है कि इस साल के अंत तक जिले को एआरटीओ कार्यालय की सुविधा मिल जाएगी, हालांकि सारथी हॉल समेत पूरे परिसर के निर्माण की संभावित पूर्णता तिथि 28 जुलाई 2026 बताई गई है।

एआरटीओ प्रशासन छवि सिंह ने बताया कि विभागीय स्तर पर पहले ही निरीक्षण किया जा चुका है और जिलाधिकारी स्तर से कराई जा रही यह जांच एक नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है।