Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ के शिक्षकों के एनपीएस खातों में जमा नहीं हुई कटौती की राशि


HALCHAL INDIA NEWS

जुलाई के बाद से प्राण खातों में एंट्री नहीं, निवेश पर असर पड़ने का खतरा

हापुड़। 

हापुड़ के माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में तैनात 800 से अधिक शिक्षकों के प्राण खातों में गंभीर लापरवाही सामने आई है। उनके वेतन से कटौती की गई राशि जुलाई माह के बाद से प्राण खातों में जमा नहीं हुई, जबकि इस मद के लिए शासन की ओर से लगभग आठ करोड़ रुपये महीनों पहले ही जारी किए जा चुके थे।

राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के तहत कर्मचारियों की कटौती को समय पर प्राण खातों में जमा करना आवश्यक होता है। यह राशि विभिन्न फंडों में निवेश की जाती है, और देर होने पर निवेश पर मिलने वाला रिटर्न प्रभावित हो सकता है।

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. श्वेता पूठिया ने बताया कि प्राण खातों में एंट्री के लिए तकनीकी कुशल स्टाफ की जरूरत होती है, लेकिन कार्यालय में स्टाफ की कमी है। उन्होंने कहा कि जुलाई तक की कटौती की एंट्री कर दी गई है और बाकी राशि का काम भी जारी है।