Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ ऊर्जा निगम में दो अधिकारियों का स्थानांतरण

 


HALCHAL INDIA NEWS

मीटर विभाग के अधिशासी अभियंता को कार्य में लापरवाही पर हटाया गया

हापुड़। 

हापुड़ डिवीजन के ऊर्जा निगम में मीटर विभाग के अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार को कार्य में लापरवाही के कारण हटाकर मेरठ डिस्कॉम से जोड़ा गया है। इसी क्रम में अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल को भी मेरठ एमडी कार्यालय से संबद्ध किया गया है। उनकी जगह हापुड़ में अधीक्षण अभियंता का चार्ज सुभाष चंद्र को दिया गया है।

पिछले दो वर्षों में हापुड़ ऊर्जा निगम में कई अधिकारियों के निलंबन या स्थानांतरण की खबरें सामने आई हैं। इनमें अधीक्षण अभियंता यूके सिंह, एसके जैन, अधिशासी अभियंता आरके वर्मा, आनंद गौतम के साथ तीन एसडीओ, लिपिक और अवर अभियंता शामिल हैं।

मुख्य अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि मीटर विभाग के अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार की जगह अब मेरठ से सचिन द्विवेदी को जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अधीक्षण अभियंता का स्थानांतरण नियमित प्रक्रिया के तहत किया गया है, जबकि अधिशासी अभियंता को कार्य में उदासीनता के कारण हटाया गया।