Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

स्वास्थ्य जांच में 19 चालक व परिचालक की दृष्टि कमजोर पाई गई


HALCHAL INDIA NEWS

नेत्र परीक्षण और सड़क सुरक्षा अभियान से वाहन चालकों को जागरूक किया गया

हापुड़। 

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 14वें दिन बुधवार को मेरठ रोड स्थित बस डिपो में चालकों और परिचालकों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान 67 चालकों और परिचालकों की नेत्र, रक्तचाप, मधुमेह और अन्य स्वास्थ्य जांच की गई।

जांच में 19 चालक व परिचालकों की आंखों की क्षमता कमजोर पाई गई, जिन्हें चश्मा लगाने की सलाह दी गई। शिविर में डॉ. संजय सिंह, डॉ. गुलफाम और डॉ. प्रीति सिंह ने अपनी सेवाएं दीं।

साथ ही एआरटीओ प्रवर्तन रमेश चौबे, पीटीओ आशुतोष उपाध्याय और एआरएम हापुड़ रणजीत सिंह के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा अभियान भी चलाया गया। इस दौरान 368 वाहनों के चालान किए गए। बिना हेलमेट वाहन चलाने पर 217, सीटबेल्ट न पहनने पर 97 और मोबाइल फोन उपयोग करने पर 39 चालकों का जुर्माना लगाया गया।

अभियान के दौरान विभिन्न पेट्रोल पंपों पर जागरूकता भी बढ़ाई गई और चालकों को हेलमेट पहनने एवं नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई।