Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

गलन बढ़ने से ठिठुरन बढ़ी, पारा दो डिग्री तक गिरा


HALCHAL INDIA NEWS

कोहरे और बर्फीली हवाओं ने दिनभर किया परेशान

हापुड़। 

पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते गलन बढ़ गई है और लोग दिनभर ठिठुरते रहे। बुधवार सुबह घना कोहरा छाने से दृश्यता कम रही, जिससे सड़क पर वाहन धीमी गति से चलने को मजबूर हुए।

मौसम विभाग के अनुसार, ठंडी हवाओं की वजह से अधिकतम तापमान दो डिग्री गिरकर 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान पांच डिग्री रहा। सुबह 11 बजे तक कोहरा छंटने के बाद सूर्य की रोशनी आई, लेकिन आठ किलोमीटर प्रति घंटे की तेज बर्फीली हवाओं ने ठिठुरन कम नहीं होने दी।

मौसम विशेषज्ञ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि शुक्रवार से मौसम में बदलाव के संकेत हैं और आकाश में बादल छाए रहने की संभावना है।