Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

बच्चों के झगड़े में युवक पर हमला, तीन लोग घायल


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

गढ़ रोड मोहल्ले में बच्चों के झगड़े को लेकर एक युवक पर हमला होने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि हमलावरों ने धारदार हथियार और लोहे की रॉड से हमला किया। इस घटना में महिला और उनकी बेटी भी घायल हुईं, जबकि बेटी के साथ छेड़छाड़ की कोशिश भी की गई।

पीड़ित महिला ने कोतवाली में तहरीर दी कि 19 दिसंबर की दोपहर उनके और पड़ोस में रहने वाली महिला के बच्चों के बीच विवाद हुआ। विवाद बढ़ने से बचाने के लिए वह अपने बच्चों को घर ले गईं।

रात करीब 9 बजे आरोपियों ने हथियार और लाठी-डंडे लेकर उनके घर में घुसकर हमला किया। इस दौरान महिला, उनका बेटा और बेटी घायल हो गए। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, लेकिन तीन दिन बीतने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई।

सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।