Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

बच्चों के झगड़े से बढ़ा विवाद, तीन लोग घायल


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

मोहल्ला प्रह्लादनगर में बच्चों के बीच शुरू हुआ विवाद रविवार शाम को बड़े झगड़े में बदल गया। इस दौरान एक महिला और दो बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मोहल्ले के दो परिवारों के बच्चे खेलते समय बहस कर बैठे। मोहल्लेवासियों ने बीच-बचाव कर बच्चों को घर भेजा, लेकिन बच्चों ने परिजनों को झगड़े की जानकारी दी। इसके बाद दोनों पक्षों के गुस्साए परिजनों में हाथापाई शुरू हो गई और लाठी-डंडों का प्रयोग हुआ।

सूचना मिलने पर थाना देहात के प्रभारी निरीक्षक और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पुलिस के आने पर झगड़े में शामिल लोग भाग गए। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं दी है, लेकिन मामले की पूरी जांच की जा रही है।