Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़: सरकारी जमीन पर कब्जे के आरोप में तीन लोग पुलिस के निशाने पर


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

देहात थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव में प्रधान महिमा चौधरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में गांव के तीन लोगों पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया गया है।

प्रधान महिमा चौधरी के अनुसार, शिवराम सिंह, तस्वीर सिंह और विमल ने सार्वजनिक रास्ते और खेत की जमीन पर कब्जा किया। इससे पहले ग्रामीणों ने करीब एक साल पहले इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी से भी की थी।

राजस्व विभाग ने पहले ही आरोपियों के खिलाफ वाद दायर किया था, जो अभी विचाराधीन है। बावजूद इसके आरोपियों ने जमीन खाली नहीं की। 17 दिसंबर 2025 को तहसीलदार, लेखपाल और कानूनगो की देखरेख में पुलिस बल की मौजूदगी में जमीन की निशानदेही कर सीमेंट के पोल लगवाए गए। आरोप है कि 19 दिसंबर को आरोपियों ने पोल उखाड़ दिए और अभद्र व्यवहार किया।

इसके अलावा आरोप है कि तीन साल पहले भी आरोपियों ने गांव में मृत पशु अवशेष वाली जमीन पर अवैध कब्जा किया था।

सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।