HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़ रेलवे स्टेशन पर अब अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू हो रहा है। पश्चिम बंगाल के सतरागाछी से रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्रेन का उद्घाटन किया। सोमवार शाम ट्रेन हापुड़ स्टेशन पहुंचेगी और रेलवे अधिकारियों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के स्वागत के साथ कुछ मिनटों के लिए रुकेगी। इसके बाद यह गाजियाबाद के लिए रवाना होगी।
रेलवे के अनुसार, इस ट्रेन का साप्ताहिक संचालन 22 जनवरी से शुरू होगा। हावड़ा से चलने वाली ट्रेन हर बृहस्पतिवार रात्रि 0:13 बजे हापुड़ पहुंचेगी और दो मिनट का ठहराव लेकर आगे बढ़ेगी। वहीं आनंद विहार से चलने वाली ट्रेन हर शनिवार सुबह 6:44 बजे हापुड़ आएगी और थोड़ी देर ठहरी।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि ट्रेन शुरू होने के बाद बरेली, लखनऊ और वाराणसी जाने वाले यात्रियों को अतिरिक्त विकल्प मिलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रेन की यात्रा सुरक्षित और आरामदायक होगी।
.jpg)


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin