HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
विधानसभा क्षेत्र में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत रविवार को जिले के सभी बूथों पर अभियान चलाया गया। इस दौरान कई मतदाता अपनी सूची से नाम कट जाने या नोटिस मिलने के कारण असमंजस में दिखे और कुछ ने अपनी नाराजगी भी जताई।
सूची संबंधी जानकारी की कमी और फार्म भरने के नियमों को लेकर बीएलओ कई बार सवालों का स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। परिवार के सदस्यों के नाम अलग-अलग दूरस्थ नंबरों पर होने या किसी सदस्य का नाम सूची से गायब होने के कारण भी मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।
अधिकारियों ने बूथों का निरीक्षण किया और राजनीतिक दलों के पदाधिकारी व बीएलओ मतदाताओं की सहायता करते नजर आए। सभी बूथों पर मौजूद बीएलओ ने लोगों के फार्म भरवाकर जमा कराए। जिन मतदाताओं को नोटिस मिला है, उन्हें संबंधित दस्तावेज समय पर जमा करने की सलाह दी गई।
एडीएम संदीप कुमार ने बताया कि यह अभियान मतदाताओं की समस्याओं को दूर करने और सूची को सही करने के उद्देश्य से चलाया गया।
.jpg)



.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin