HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
दिसंबर माह की सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में खराब प्रदर्शन के बाद सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम अभिषेक पांडेय ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कमज़ोर प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को फटकार लगाते हुए रैंकिंग सुधारने के स्पष्ट निर्देश दिए।
बैठक में डीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों से योजनाओं की स्थिति और कार्यप्रणाली के बारे में सवाल किए। उन्होंने लगातार लापरवाही करने वाले विभागों पर नाराज़गी जताई और रैंकिंग बेहतर करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा। बैठक में सीडीओ हिमांशु गौतम और एडीएम संदीप कुमार भी मौजूद थे।
साथ ही, जल निगम की जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा भी की गई। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन पेयजल परियोजनाओं का काम 100 प्रतिशत पूरा हो चुका है, उन्हें ऑपरेशन और मेंटेनेंस में शामिल किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने सभी पुरानी योजनाओं में भी पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने को कहा।
.jpg)


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin