Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ में व्यापारियों पर हमला, भाजपा युवा मोर्चा के मंत्री समेत पांच नामजद


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

नगर कोतवाली क्षेत्र के फ्रीगंज रोड पर रविवार देर रात दो व्यापारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया। आरोप है कि भाजयुमो जिला मंत्री राहुल शर्मा और उनके कुछ साथियों ने व्यापारियों को पुलिस की मौजूदगी में पीटा और उनके कपड़े फाड़ दिए।

व्यापारियों की शिकायत पर पुलिस ने राहुल शर्मा सहित पांच नामजद और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सोमवार को एसपी ज्ञानंजय सिंह से मुलाकात की और सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। व्यापारियों ने 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है और चेतावनी दी है कि गिरफ्तारी नहीं होने पर शहर के बाजार बंद किए जाएंगे।

शिकायत में चावल व्यापारी मनोज कुमार गर्ग ने बताया कि वह अपने मित्र योगेश से मिलने फ्रीगंज रोड कचहरी के पास गए थे। आरोप है कि वहां राहुल शर्मा, अमन मोमोज, नितिन शर्मा (एनडी शर्मा), अंशुल और सागर ने उन्हें गाली-गलौज के बाद पास की गली में खींचकर पीटा।

इस दौरान उनके पुत्र शुभम गर्ग और मित्र अमन चौधरी भी बचाव में आए, लेकिन उन्हें भी पीटा गया। गंभीर चोट लगने के कारण अमन चौधरी बेहोश हो गए।

पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। अब तक नितिन शर्मा और अरुण को गिरफ्तार किया गया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।