HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
जिले में भूमि विकास बैंक के प्रतिनिधि पद के लिए नामांकन मंगलवार से शुरू हो रहे हैं। जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में स्थित बैंक शाखाओं में प्रत्येक के लिए एक प्रतिनिधि का चुनाव होगा।
चुनाव में लगभग 10 हजार किसान अपने मत का प्रयोग करेंगे। भाजपा ने पहले ही प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इसके अनुसार, धौलाना क्षेत्र से जगत सिंह, गढ़मुक्तेश्वर से सुभाष प्रधान और हापुड़ से राय सिंह चुनाव मैदान में हैं।
तीनों ब्लॉकों में चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए संयोजक भी नियुक्त किए गए हैं। हापुड़ में नामांकन सुबह 10 बजे ब्लॉक कार्यालय में संयोजक श्यामेंद्र त्यागी की अध्यक्षता में आयोजित होगा।
.jpg)



.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin