Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ में 22 जनवरी से दुधारू पशुओं का टीकाकरण अभियान

 


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

जिले में खुरपका और मुंहपका जैसी संक्रामक बीमारियों से दुधारू पशुओं को बचाने के लिए राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनएडीसीपी) के तहत 22 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू होगा।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. ओपी मिश्रा ने बताया कि यह अभियान 10 मार्च तक चलेगा। इसके तहत पशु चिकित्सक घर-घर जाकर पशुओं को टीका लगाएंगे और सभी रिकॉर्ड डिजिटल रूप से भारत पशुधन ऐप पर अपडेट किए जाएंगे।

अभियान की निगरानी और समन्वय के लिए उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. ओमवीर सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इस पहल से पशुओं को संक्रामक रोगों से सुरक्षा मिलेगी और पशुपालकों को टीकाकरण की पूरी जानकारी आसानी से मिल सकेगी।