Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

रेल सेवाएं रहीं बाधित, साफ मौसम के बावजूद यात्रियों को करना पड़ा इंतजार


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

बीते दिनों कोहरे की वजह से प्रभावित हुआ रेल यातायात मंगलवार को भी पूरी तरह पटरी पर नहीं लौट सका। मौसम साफ होने के बावजूद कई ट्रेनों की आवाजाही में भारी विलंब दर्ज किया गया, जिससे यात्रियों को असुविधा झेलनी पड़ी।

सुबह के समय आने वाली अधिकतर ट्रेनें निर्धारित समय से कई घंटे बाद दोपहर में स्टेशन पर पहुंचीं। सहरसा से अमृतसर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस लगभग दस घंटे देर से पहुंची। इसी तरह बरेली से भुज के लिए चलने वाली आला हजरत एक्सप्रेस को करीब सात घंटे की देरी हुई। डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस और प्रयागराज संगम से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस भी लगभग पांच घंटे विलंब से स्टेशन पहुंचीं।

ट्रेनों की लगातार लेटलतीफी के चलते प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा। यात्रियों का कहना है कि रेलवे को समय पर सूचना और बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए।