HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
जिले के बाबूगढ़ क्षेत्र में प्रस्तावित हरिपुर आवासीय योजना को लेकर विकास प्राधिकरण ने काम में तेजी ला दी है। योजना को व्यवस्थित रूप से विकसित करने के लिए एक कंसल्टेंसी एजेंसी की नियुक्ति की जाएगी, जो आधारभूत ढांचे से जुड़ा लेआउट, डिजाइन और डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करेगी। इस संबंध में प्राधिकरण द्वारा टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
लखनऊ में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक के बाद योजना से जुड़े कार्यों को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए थे। अधिकारियों का कहना है कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी रहते हुए ही योजना की रूपरेखा तैयार की जा रही है, ताकि आगे किसी प्रकार की देरी न हो।
इस आवासीय परियोजना में पार्क, रिहायशी प्लॉट, व्यावसायिक क्षेत्र, शैक्षणिक संस्थान, स्वास्थ्य सुविधाएं और सड़क नेटवर्क विकसित किए जाने का प्रस्ताव है। डीपीआर और लेआउट तैयार होने के बाद ही प्लॉटों के मूल्य तय किए जाएंगे।
करीब 30 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैली यह योजना हाईवे के समीप विकसित की जा रही है, जिसे लेकर प्राधिकरण विशेष रणनीति के तहत काम कर रहा है। योजना के विस्तार के लिए प्राधिकरण ने राज्य सरकार से 60 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट की मांग भी की है। प्रस्ताव भेजे जाने के बाद स्वीकृति मिलने पर शेष भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।
प्राधिकरण के प्रभारी सचिव अमित कादियान के अनुसार, कंसल्टेंसी फर्म के चयन के बाद योजना का लेआउट अंतिम रूप लेगा और इसके पश्चात फरवरी 2026 से प्लॉटों की बिक्री प्रक्रिया शुरू किए जाने की संभावना है।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin