HALCHAL INDIA NEWS
सिंभावली। गांव रतूपुरा के बबलू ने अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष के लोगों पर उत्पीड़न और 20 लाख रुपये की मांग का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बबलू और उसकी पत्नी की शादी लगभग पांच साल पहले हुई थी और उनकी तीन साल की बेटी भी है।
बबलू का कहना है कि उसकी पत्नी छह माह पहले मायके गई थी और उसके बाद ससुराल लौटकर नहीं आई। कई बार पत्नी को लेने मायके जाने के बावजूद वह नहीं आई। आरोप है कि पत्नी और उसके परिवार ने उसे पीटकर घायल किया और रतूपुरा भेजने के लिए 20 लाख रुपये की मांग की। पैसे न देने पर उसकी पत्नी की शादी किसी अन्य व्यक्ति से कराने की धमकी भी दी गई।
थाना पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों से वार्ता की जा रही है और मामले की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।



.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin