Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

गढ़मुक्तेश्वर में युवती अपहरण और चोरी का मामला, पांच आरोपियों पर FIR दर्ज


HALCHAL INDIA NEWS

गढ़मुक्तेश्वर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से 19 वर्षीय युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। साथ ही घर से हजारों रुपये नकदी और सोने-चांदी के गहने गायब हो गए। युवती के पिता ने पांच लोगों के खिलाफ बेटी के अपहरण और संपत्ति चोरी का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी।

पीड़ित ने बताया कि वह चार दिन पहले काम पर गया हुआ था। घर से उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी शाम तक दुकान से लौटकर नहीं आई। तलाश करने पर पता चला कि गांव का ही एक युवक उनकी बेटी को अपने साथ ले गया। जब बेटे आरोपी के घर गए, तो आरोपी के परिजनों ने उन्हें वहां से भगा दिया।

घर लौटने पर पता चला कि नकदी और गहने गायब हैं। आरोपी पक्ष ने बेटी और गहने लौटाने का आश्वासन दिया, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके अलावा, आरोपी के भाई और अन्य परिजन पीड़ित परिवार को धमकी दे रहे हैं।

सीओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और युवती व आरोपियों की तलाश जारी है।