HALCHAL INDIA NEWS
बाबूगढ़। थाना क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर सलामतपुर में दो सगे भाइयों पर आरोप है कि उन्होंने अवैध कब्जा करने की कोशिश के दौरान घर के बाहर फायरिंग की। इस घटना में मकान मालिक की मां और पत्नी सुरक्षित रही। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता अमित ने बताया कि उनके रिश्तेदार, भूले ताऊ, पिछले लगभग 30 साल से उनके साथ रह रहे हैं। चार साल पहले भूले ताऊ ने अपने एक मकान और चार सी वर्ग गज के प्लॉट का बैनामा अमित को दे दिया था।
आरोप है कि 23 नवंबर 2025 को कमल सिंह के पुत्र पुनीत उर्फ पिंटू खारी और हरिओम उर्फ पपला भूले ताऊ को बहला-फुसला कर अपने साथ ले गए और अब उनके मकान पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।
घटना के दिन शुक्रवार को सुबह लगभग पौने पांच बजे आरोपी बिना नंबर प्लेट वाली कार से मकान के बाहर पहुंचे। उन्होंने गाली-गलौज और धमकियां दीं, साथ ही फायरिंग भी की। घर में केवल अमित की मां और पत्नी मौजूद थीं, जो सुरक्षित रहीं।
पूरा घटनाक्रम घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin