HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
जिले में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड और गलन लोगों को बेहाल कर रही है। रविवार को ठंडी और तेज हवाओं के कारण ठिठुरन और बढ़ गई, जिससे जनजीवन प्रभावित रहा। दोपहर के समय हल्की धूप जरूर निकली, लेकिन शीतलहर के आगे उसका असर न के बराबर रहा।
सुबह से ही सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। आम दिनों में चहल-पहल वाले इलाकों में लोग देर से बाहर निकले। बाजारों में भी गतिविधियां सीमित नजर आईं। ठंड से बचाव के लिए लोग घरों में अलाव और हीटर का सहारा लेते दिखे। चाय की दुकानों पर सुबह और शाम कुछ रौनक रही, लेकिन लोग अधिक देर तक रुकने से बचते रहे।
दोपहर में थोड़ी देर के लिए मौसम साफ हुआ तो लोग छतों और खुले स्थानों की ओर निकले, मगर सर्द हवाओं ने उन्हें वापस लौटने पर मजबूर कर दिया। मौसम के आंकड़ों के अनुसार अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा की गति लगभग पांच किलोमीटर प्रति घंटा रही।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि ठंडी हवाओं और बढ़ती गलन के कारण ठंड का असर लगातार बना रहेगा। फिलहाल शीतलहर से राहत मिलने की संभावना कम दिखाई दे रही है।




.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin