HALCHAL INDIA NEWS
सिंभावली। गांव राजपुर के एक युवक ने दो युवकों पर विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लगभग छह लाख रुपये लेने और अब पैसे लौटाने से इनकार करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसपी को पत्र भेजकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
जान मोहम्मद ने बताया कि वह निजी कंपनियों में नौकरी की तलाश कर रहा था। इसी दौरान उसकी मुलाकात गांव में रहने वाले और मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र के अशीलपुर गांव निवासी दो युवकों से हुई। आरोपियों ने उसे विदेश में एक लाख 25 हजार रुपये वेतन वाली नौकरी दिलाने का वादा किया और इसके लिए पैसे की मांग की।

पीड़ित और उसके परिचितों ने अलग-अलग किश्तों में करीब छह लाख रुपये आरोपियों को दे दिए। इसके अलावा, आरोपियों ने उसका पासपोर्ट भी अपने पास रख लिया। लंबे समय तक नौकरी नहीं लगने और पैसे लौटाने में टालमटोल करने के बाद आरोपियों ने पैसे लौटाने से साफ इंकार कर दिया।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

.jpeg)
.jpeg)

Social Plugin