Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

अमृत भारत एक्सप्रेस का हापुड़ स्टेशन पर ठहराव शुरू


HALCHAL INDIA NEWS

22 जनवरी से नियमित संचालन, यात्रियों को मिलेगा लाभ

हापुड़। 

देश के विभिन्न हिस्सों को जोड़ने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन होने के बाद सोमवार को यह ट्रेन हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंची। इस दौरान ट्रेन को स्टेशन पर दो मिनट के लिए रोका गया। रेलवे प्रशासन ने बताया कि 22 जनवरी से इस ट्रेन का नियमित साप्ताहिक संचालन प्रारंभ किया जाएगा, जिससे क्षेत्र के यात्रियों को बेहतर रेल सुविधा उपलब्ध होगी।

यह आधुनिक सुविधाओं वाली ट्रेन रविवार को पश्चिम बंगाल के संतरागाछी जंक्शन से रवाना की गई थी। उद्घाटन के अगले दिन सोमवार शाम लगभग 7:08 बजे ट्रेन हापुड़ स्टेशन पर पहुंची और निर्धारित ठहराव के बाद 7:15 बजे गाजियाबाद के लिए रवाना हो गई।

रेलवे के अनुसार, प्रत्येक बृहस्पतिवार को अमृत भारत एक्सप्रेस हावड़ा से चलकर रात 12:13 बजे हापुड़ स्टेशन पहुंचेगी और दो मिनट रुकने के बाद गजरौला की ओर जाएगी। इसी प्रकार हर शनिवार को यह ट्रेन आनंद विहार से संचालित होगी और सुबह 6:44 बजे हापुड़ स्टेशन पर पहुंचेगी।

मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि हापुड़ स्टेशन पर अमृत भारत एक्सप्रेस को नियमित रूप से दो मिनट का ठहराव दिया गया है। उनके अनुसार, नियमित संचालन शुरू होने के बाद बरेली, लखनऊ और वाराणसी जाने वाले यात्रियों को इस ट्रेन का अतिरिक्त लाभ मिलेगा।