Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

निर्वाचन ड्यूटी से इनकार पर 10 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस


HALCHAL INDIA NEWS

एसआईआर कार्य में लापरवाही, डीईओ को भेजी गई रिपोर्ट

हापुड़। 

विधानसभा क्षेत्र में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के दौरान ड्यूटी में रुचि न लेने और कार्य से मना करने के मामले में प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। एसडीएम सदर ने 10 बूथ लेवल अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति की है।

जानकारी के अनुसार, संबंधित बीएलओ ने 3 जनवरी से 16 जनवरी 2026 के बीच सौंपे गए निर्वाचन संबंधी कार्यों को शुरू नहीं किया। कुछ अधिकारियों द्वारा कार्य न करने की बात स्पष्ट रूप से कही गई, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दी गई।

एसडीएम ईला प्रकाश ने बताया कि एसआईआर अभियान को लेकर 5 जनवरी को विधानसभा क्षेत्र के एलओ, सुपरवाइजर और सहायक निर्वाचन अधिकारी (एईआरओ) को प्रशिक्षण दिया गया था। इसके बावजूद ड्यूटी से बचने के मामले सामने आए। नोटिस प्राप्त करने वालों में सहायक शिक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी शामिल हैं।