Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

फ्रीगंज, मजीदपुरा और रामपुर रोड पर बनेंगे आरसीसी नाले


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़।

नगर में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगर पालिका परिषद ने तीन प्रमुख सड़कों पर आरसीसी नालों के निर्माण की योजना बनाई है। इस परियोजना पर करीब 1.20 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। पालिका का लक्ष्य बारिश शुरू होने से पहले इन कार्यों को पूरा करना है, जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

योजना के अनुसार, वार्ड संख्या 23 में फ्रीगंज रोड पर माता मंदिर से पटेल मेमोरियल स्कूल के समीप तक लगभग 39.8 लाख रुपये की लागत से नाला बनाया जाएगा। इसी तरह वार्ड संख्या 24 में रामपुर रोड पर हाजी सलीम की दुकान से हाजी यासीन के गोदाम तक करीब 39.10 लाख रुपये का कार्य कराया जाएगा। वहीं वार्ड संख्या 39 में मजीदपुरा रोड पर हाजी अयूब के कार्यालय से गली नंबर-9 के पास तक लगभग 39.89 लाख रुपये की लागत से आरसीसी नाला तैयार होगा।

इसके अलावा गढ़-दिल्ली रोड पर नगर पालिका कार्यालय के सामने पुराने नाले पर बनी जर्जर डॉट को हटाकर 32.35 लाख रुपये की लागत से नई पुलिया और नाले का निर्माण कराया जाएगा।

इस संबंध में अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि ये सभी कार्य अवस्थापना विकास निधि से कराए जाएंगे और समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएंगे।