Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ रेलवे स्टेशन पर नाबालिग तस्करी रोकने अभियान शुरू


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के निर्देश पर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को बाल कल्याण समिति, आरपीएफ, जीआरपी और एचटीयू के संयुक्त तत्वावधान में नाबालिग बच्चों की तस्करी रोकने के लिए अभियान चलाया गया।

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अभिषेक त्यागी और मजिस्ट्रेट बाबूराम गिरि ने बताया कि अभियान का मकसद स्टेशन पर आने-जाने वाले नाबालिग बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और संभावित तस्करी की घटनाओं को रोकना है।

अभियान के दौरान यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई। माता-पिता और अभिभावकों से कहा गया कि वे अपने बच्चों पर पूरा ध्यान रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत बाल हेल्पलाइन 1098 या पुलिस को दें।

रेलवे स्टेशन पर टीम ने संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी की और यात्रियों को जागरूक किया। इस मौके पर विधि सह परिवीक्षा अधिकारी रविंद्र कुमार, मुकेश कुमार, अंकित कुमार और जीतू गंगवार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।