Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

पिलखुवा में कटों पर खड़े वाहन बना रहे टोल प्लाजा पर जाम


HALCHAL INDIA NEWS

पिलखुवा। हाईवे-9 पर छिजारसी टोल प्लाजा के पास पेरिफेरल मार्ग और अन्य कटों पर वाहनों के खड़े रहने से लंबे जाम की स्थिति बन रही है, जिससे यात्रियों और वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।

टोल पार करने के बाद गाजियाबाद की ओर जाने वाले वाहन जाम में फंस जाते हैं। सोमवार दोपहर को भी निजी वाहन, बसें और मालवाहक गाड़ियां धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थीं। जाम का मुख्य कारण पेरिफेरल मार्ग के कट के पास दुकानों और ठेलों के पास वाहनों का खड़ा होना है।

टोल परियोजना के प्रोजेक्ट हेड इंद्रपाल सिंह ने बताया कि जाम टोल पर नहीं बल्कि कटों पर खड़े वाहनों के कारण हो रहा है। उन्होंने कहा कि टोल से वाहनों को लगातार निकाला जा रहा है और कटों पर वाहन खड़े न करने के उपाय किए जाएंगे, ताकि जाम की समस्या को दूर किया जा सके।