HALCHAL INDIA NEWS
सिंभावली। ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर खुडलिया की सुभाष विहार कॉलोनी में सोमवार को महिलाओं ने गंदगी और जलभराव के खिलाफ विरोध जताया। उन्होंने कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था करने की भी मांग की।
प्रदर्शन में मौजूद स्वाति ने बताया कि कॉलोनी में नई आबादी के लिए पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है। जहां नालियां बनी हैं, उनकी सफाई नियमित नहीं हो रही। इससे मुख्य रास्तों पर पानी जमा होने के कारण आवागमन मुश्किल हो गया है। बच्चों को स्कूल जाते समय कीचड़ और गंदे पानी से गुजरना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ। महिलाओं ने चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वह आंदोलन तेज कर देंगी। प्रदर्शन में योगेंद्री, कुलदीप, मुकेश, पूनम, लक्ष्मी, रेखा और सुमन शामिल थीं।
एडीओ पंचायत संजय चौधरी ने बताया कि नालियों की सफाई जल्द कराई जाएगी। इसके लिए ग्राम प्रधान और सचिव को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कॉलोनीवासियों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।
.jpg)


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin