हापुड़।
सड़क सुरक्षा और आमजन की सुरक्षा को लेकर हापुड़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान रविवार रात थाना हापुड़ नगर क्षेत्र में शराब के नशे में हुड़दंग कर रहे युवकों ने पुलिस से अभद्रता और धक्का-मुक्की कर दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार रविवार रात बुलंदशहर रोड स्थित जदीद चौकी के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार 5 से 6 युवक शराब के नशे में धुत्त हालत में पहुंचे। पुलिस द्वारा उन्हें रोका गया और तलाशी ली जाने लगी। इसी दौरान युवकों ने आपा खोते हुए पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की और अभद्रता शुरू कर दी।
घटना के दौरान किसी व्यक्ति द्वारा वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियो को इस तरह प्रसारित किया गया, जिससे यह प्रतीत हो कि पुलिस कर्मी नशे में वाहन चालकों के साथ मारपीट और अभद्रता कर रहे हैं। पुलिस जांच में वीडियो भ्रामक और गुमराह करने वाला पाया गया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो सच्चाई से परे है और जानबूझकर पुलिस की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से फैलाया गया।
पुलिस का कहना है कि चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मी पूरी तरह संयमित थे, जबकि शराब के नशे में युवक कानून-व्यवस्था भंग कर रहे थे। पुलिस के साथ धक्का-मुक्की, अभद्रता और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में संबंधित युवकों के खिलाफ कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हापुड़ पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी वायरल वीडियो पर आंख मूंदकर विश्वास न करें और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि शराब पीकर वाहन चलाने, हुड़दंग करने और पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।




.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin