HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
सीएम डैशबोर्ड पर कई विभागों की रैंकिंग कमजोर पाए जाने के बाद सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम ने की।
बैठक में सीडीओ ने जिले में चल रहे विकास और निर्माण कार्यों की प्रगति पर चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा के दौरान कई विभागों का प्रदर्शन संतोषजनक न होने पर सीडीओ ने नाराजगी जताई और अधिकारियों को शीघ्र सुधार करने को कहा। उन्होंने चेतावनी दी कि जिन विभागों की रैंकिंग में सुधार नहीं होगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।




.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin