Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

नववर्ष की रात पुलिस रहेगी सतर्क, उल्लंघन पर होगी कार्यवाही


HALCHAL INDIA NEWS

गढ़मुक्तेश्वर। 31 दिसंबर की रात को नए साल के मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहेगा। क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने बताया कि शराब के नशे में वाहन चलाने वालों और सार्वजनिक स्थानों पर हंगामा करने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी।

उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। सभी होटल और धर्मशाला संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे बिना अनुमति किसी भी प्रकार का आयोजन न करें। इसके साथ ही ढाबों की नियमित जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं।

पुलिस का उद्देश्य है कि नववर्ष का आगमन सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में हो।