Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

नशीले पदार्थों पर अंकुश को लेकर डीएम ने दवा इकाइयों की जांच पर दिया जोर


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

जिले में नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के उद्देश्य से सोमवार को जिला स्तरीय नारकोटिक्स कोऑर्डिनेशन सेंटर समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय और पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने की।

बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में संचालित दवा निर्माण इकाइयों और मेडिकल स्टोरों की नियमित निगरानी और जांच सुनिश्चित की जाए। साथ ही स्पष्ट किया कि बिना लाइसेंस के संचालित पाए जाने वाले मेडिकल स्टोरों को तत्काल सील किया जाए।

इस अवसर पर आबकारी विभाग, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।