HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
मौसम में ठंड और कोहरे की वजह से ट्रेनों का संचालन धीमा चल रहा है, जिसका असर यात्रियों पर साफ दिखाई दे रहा है। सोमवार को कई प्रमुख ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देर से रेलवे स्टेशन पहुंचीं।
सूबेदारगंज से मेरठ जाने वाली संगम एक्सप्रेस करीब छह घंटे से अधिक देरी से पहुंची। वहीं जैसलमेर से काठगोदाम जा रही रानीखेत एक्सप्रेस लगभग साढ़े नौ घंटे विलंबित रही। बरेली से नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस और लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस करीब ढाई घंटे देर से स्टेशन पहुंचीं।
इसके अलावा रक्सौल से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस लगभग दो घंटे की देरी से आई। बरेली से भुज जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, बुलंदशहर से तिलक ब्रिज जाने वाली शटल पैसेंजर भी करीब डेढ़ घंटे विलंबित रही। खुर्जा से मेरठ जाने वाली पैसेंजर ट्रेन लगभग आधे घंटे देरी से पहुंची।
सहरसा से अमृतसर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस करीब आठ घंटे लेट रही, जबकि बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार जाने वाली चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे की देरी से पहुंची। भुज से बरेली आने वाली आला हजरत एक्सप्रेस भी लगभग एक घंटे देर से स्टेशन पहुंची।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों की गति सीमित रखी जा रही है, इसी वजह से परिचालन में देरी हो रही है।



.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin