Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

नगर पालिका कराएगी सड़क व नाली निर्माण, पांच वार्डों में होंगे विकास कार्य


HALCHAL INDIA NEWS

पिलखुवा। शहर में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के तहत नगर पालिका परिषद ने पांच वार्डों में सड़कों और नालियों के निर्माण की योजना बनाई है। करीब 16 अलग-अलग स्थानों पर होने वाले इन कार्यों पर लगभग दो करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इन विकास कार्यों के लिए धनराशि राज्य वित्त आयोग और 15वें वित्त आयोग से उपलब्ध कराई गई है। नगर पालिका अधिकारियों के अनुसार वार्ड संख्या एक में धर्मेंद्र से ब्रहम के मकान तक, रामनिवास के आवास से रेलवे की सीमा तक और लख्मी के मकान से तहसील मस्जिद मार्ग पर निर्माण कराया जाएगा।

वार्ड संख्या दो में श्यामलाल वाली गली, मुकेश के मकान से धर्मशाला तक तथा परमानंद और हरेंद्र के मकानों के बीच सड़क और नाली बनाई जाएंगी। इसी तरह वार्ड संख्या तीन में शीशू के मकान से पालसैनी की दिशा में, श्रवण के मकान से फगौता वालों के मकान तक और लाला जी वाली गली में कार्य होंगे।

पबला रोड पर रणवीर के घर से कमल सिंह के घर तक तथा गोपाल फौजा के मकान से श्मशान की बाउंड्री की ओर निर्माण प्रस्तावित है। इसके अलावा वार्ड संख्या चार में कविता चौधरी के मकान से गुलाब के मकान तक और अदनान लकड़ी वालों से कमल के मकान तक काम कराया जाएगा। वार्ड संख्या पांच में यादराम के मकान से राजाराम के घेर तक और अजीत तोमर के मकान तक विकास कार्य किए जाएंगे।

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि संबंधित वार्डों के लिए निविदाएं जारी कर दी गई हैं। औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिए जाएंगे।