HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
एक युवक ने खुद को भविष्य में आईएएस अधिकारी बनने वाला बताकर युवती से दोस्ती की और फिर शादी का भरोसा देकर उसका शोषण करने का आरोप लगा है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए युवती से संपर्क साधा था। बातचीत के दौरान उसने दावा किया कि उसने सिविल सेवा परीक्षा का मुख्य चरण पास कर लिया है और जल्द ही अधिकारी बन जाएगा। इसी भरोसे पर युवती उससे नजदीकियां बढ़ाने लगी।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि नगर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रामबाबू उर्फ रामफल गौतम निवासी समधाखाश डीह, जिला भदौही को कचहरी क्षेत्र के पास से गिरफ्तार किया है।
जांच में सामने आया कि जनवरी 2025 में आरोपी ने मोदीनगर रोड क्षेत्र की रहने वाली युवती से पहले स्नैपचैट और बाद में व्हाट्सएप पर बातचीत शुरू की थी। उसने खुद को उच्च शिक्षित और प्रतिष्ठित पद का उम्मीदवार बताकर युवती का विश्वास जीत लिया। युवती शादी के लिए तैयार हो गई और अपने परिजनों से भी इसकी बात की।
जब युवती के भाई ने आरोपी से उसकी पढ़ाई से जुड़े दस्तावेज और बायोडाटा मांगा तो संदेह पैदा हुआ। इसी बीच 30 दिसंबर की शाम आरोपी युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किए जाने का आरोप है।
बाद में की गई जांच में पता चला कि आरोपी केवल आठवीं कक्षा तक पढ़ा है। इसके अलावा उसने गुजरात के अहमदाबाद स्थित एक कंपनी का मालिक होने का दावा किया था, जो सत्यापन में फर्जी पाई गई।
हकीकत सामने आने पर युवती ने थाने में शिकायत दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। अधिकारियों के अनुसार आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
.jpg)


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin