HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
गोंडा–बुइबल रेल सेक्शन पर तीसरी रेल लाइन बिछाने का कार्य प्रस्तावित है, जिसके चलते रेलवे प्रशासन द्वारा मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इस कारण मार्च माह में कई लंबी दूरी की ट्रेनों के संचालन में अस्थायी बदलाव किए गए हैं।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार सत्याग्रह एक्सप्रेस का संचालन 18 से 21 मार्च तक प्रभावित रहेगा। रक्सौल से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली ट्रेन 18, 19 और 20 मार्च को नहीं चलेगी। वहीं आनंद विहार से रक्सौल के लिए चलने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस 19, 20 और 21 मार्च को रद्द रहेगी।
इसके साथ ही आनंद विहार से मोतिहारी के बीच दौड़ने वाली चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस को 9 से 18 मार्च तक निरस्त कर दिया गया है। वहीं 18 मार्च को चलने वाली अवध असम एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी लेकर ही घर से निकलें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
.jpg)



.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin