Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

मौसम बदलेगा रुख, गेहूं को फायदा, आलू-सरसों को हो सकता है नुकसान


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

पिछले कुछ दिनों से साफ मौसम और तेज धूप के बाद अब मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार से जिले में बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही तापमान में गिरावट आने से ठंड एक बार फिर बढ़ सकती है।

जनवरी का महीना आगे बढ़ने के साथ सर्दी की तीव्रता में कमी देखी जा रही थी। बीते चार दिनों से न तो कोहरा छाया और न ही बादल, जिससे सुबह से ही धूप निकल रही है। इसका असर यह रहा कि दिन में ठंड काफी कम महसूस हुई और दोपहर के समय लोग धूप में जैकेट उतारते नजर आए। हालांकि तेज हवा के कारण खासकर दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ी।

मौसम के आंकड़ों के अनुसार अधिकतम तापमान घटकर 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा की गति करीब 10 किलोमीटर प्रति घंटा रही, जबकि वातावरण में नमी 56 प्रतिशत मापी गई। शाम होते ही हवा के कारण ठंड का असर तो बना रहा, लेकिन गलन कम होने से ठिठुरन अपेक्षाकृत कम महसूस हुई।

मौसम विशेषज्ञ डॉ. अशोक कुमार का कहना है कि गुरुवार तक मौसम लगभग इसी तरह बना रहेगा, लेकिन शुक्रवार से बारिश होने की संभावना है। बारिश के साथ तापमान में गिरावट आने से एक बार फिर सर्दी का असर बढ़ सकता है।

कृषि विशेषज्ञों के अनुसार यह बदलाव गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इस समय हल्की बारिश और ठंड गेहूं के दानों के विकास में सहायक होती है। वहीं दूसरी ओर आलू और सरसों की फसल के लिए यह मौसम नुकसानदायक हो सकता है।

फिलहाल आलू की खुदाई का कार्य चल रहा है, ऐसे में बारिश से किसानों को नुकसान उठाना पड़ सकता है। वहीं सरसों की फसल में फूल आने की अवस्था है, जिस पर तेज बारिश या ओलावृष्टि भारी क्षति पहुंचा सकती है।