Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ और पिलखुवा पालिकाओं की श्रेणी घटने से बजट और पदों पर असर

 


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

प्रदेश शासन ने हाल ही में हापुड़ और पिलखुवा नगर पालिकाओं की श्रेणी बदल दी है। नए आदेश के अनुसार हापुड़ अब बी श्रेणी और पिलखुवा सी श्रेणी में शामिल हो गई हैं। इससे दोनों पालिकाओं का वित्तीय बजट घटेगा और कई प्रशासनिक पद समाप्त हो सकते हैं।

जानकारी के अनुसार, हापुड़ और पिलखुवा की नगर पालिकाओं के गठन के बाद पिछले 35 सालों में सीमा विस्तार पर ध्यान नहीं दिया गया। इस वजह से शासन ने नई जनसंख्या और जिला महत्व के आधार पर श्रेणी तय की। पहले दोनों पालिकाएं ए श्रेणी में थीं और उन्हें अधिक संसाधन और बजट मिलता था।

 

अधिशासी अधिकारी पिलखुवा, इंद्रपाल सिंह ने बताया कि बजट घटने की संभावना है, लेकिन पालिका की आय बढ़ाने और सीमा विस्तार के लिए जल्द कदम उठाए जाएंगे। हापुड़ ईओ संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि अभी तक बजट कटौती को लेकर कोई आधिकारिक आदेश नहीं मिला है।

विशेषज्ञों का कहना है कि श्रेणी घटने से विकास योजनाओं और सुविधाओं पर असर पड़ सकता है, जिससे शहरों की विकास गति धीमी हो सकती है।