Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ में घूसखोर बेनकाब, एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार दोपहर बड़ी कार्रवाई करते हुए उद्यान विभाग से जुड़े एक निजी कर्मचारी को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान आदेश गौतम के रूप में हुई है, जिसे हापुड़-गढ़ रोड क्षेत्र से दबोचा गया। कार्रवाई के बाद टीम आरोपी को लेकर थाना देहात पहुंची, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई। 

सूत्रों के अनुसार आरोपी ने प्रधानमंत्री से जुड़ी एक रोजगार योजना के तहत ऋण स्वीकृत कराने के बदले पीड़ित से एक लाख रुपये की मांग की थी। रिश्वत की मांग से परेशान होकर पीड़ित ने मेरठ स्थित एंटी करप्शन टीम से संपर्क कर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। 


शिकायत का सत्यापन करने के बाद टीम ने जाल बिछाया और तय योजना के तहत शुक्रवार को हापुड़ में कार्रवाई की। निर्धारित स्थान पर जैसे ही आरोपी ने पीड़ित से रुपये लिए, पहले से तैनात एंटी करप्शन टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। टीम ने मौके से रिश्वत की रकम बरामद कर ली और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। 

बताया जा रहा है कि मामले में आगे की जांच जारी है और विभागीय स्तर पर भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से सरकारी योजनाओं के नाम पर अवैध वसूली करने वालों में हड़कंप मच गया है।