HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर दिल्ली रोड स्थित रामस्वरूप जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं डीएस रामस्वरूप पब्लिक स्कूल की ओर से भव्य देशभक्ति परेड का आयोजन किया गया। परेड में स्कूली बच्चों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस, आजाद हिंद फौज, भगत सिंह, भारत माता, झांसी की रानी और एनएसजी कमांडो के स्वरूप में भाग लेकर सभी का मन मोह लिया।
परेड जब आनंद विहार, प्रीत विहार, अच्छेजा, श्याम नगर और गोयना क्षेत्रों से होकर गुजरी तो सड़क किनारे मौजूद लोग बच्चों का उत्साहवर्धन करते नजर आए। लोगों ने पुष्प वर्षा कर बच्चों का स्वागत किया और देशभक्ति के नारों के साथ परेड का उत्साह बढ़ाया।
स्थानीय नागरिकों ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा निखरती है और उनमें देश के प्रति समर्पण व जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन से ऐसे आयोजन लगातार कराने की अपील भी की। विद्यालय प्रबंधक सुयश वशिष्ठ और प्रधानाचार्य प्रशांत कुमार ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। इस प्रकार की गतिविधियों से विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रप्रेम की भावना मजबूत होती है।
कार्यक्रम के दौरान आसमा त्यागी, सहायक अध्यापक अनीता रानी, ओमवीर यादव, दिनेश सिंह, प्रभाकर मणि त्रिपाठी, राहुल मिश्रा, रवि कुमार, इशू रानी, कविता रानी, आकांक्षा गोस्वामी, मनीषा, रेखा चौहान सहित विद्यालय स्टाफ के सदस्य सचिन कुमार, मुकेश शर्मा, सुषमा, सचिन सिंह, रंजीत समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। परेड के समापन पर बच्चों के उत्साह और अनुशासन की सभी ने सराहना की और नेताजी के आदर्शों को अपनाने का संदेश दिया।
.jpg)



.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin