Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

गांव पूठ में समझौते के बाद फिर हुई मारपीट, अफरातफरी का माहौल


HALCHAL INDIA NEWS

गढ़मुक्तेश्वर। बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पूठ में बुधवार रात शुरू हुआ विवाद बृहस्पतिवार को फिर हिंसक रूप ले लिया। दोनों पक्षों ने पहले थाने में आपसी समझौता कर लिया था, लेकिन गांव लौटते ही पुराने मतभेद और आरोप-प्रत्यारोप के कारण बहस फिर से भड़क गई और हाथापाई में बदल गई।

झड़प में रविंद्र, राहुल, किरन, मूर्ति और शिवकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ पर धारदार हथियार से हमला किया गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए मेडिकल परीक्षण हेतु भेजा।

सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और घायलों की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।