Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

दहेज न मिलने पर विवाहिता पर मारपीट, पति समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट


HALCHAL INDIA NEWS

बाबूगढ़। थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता ने आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष ने दहेज में कार और सोने की चेन की मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। विवाहिता ने यह भी कहा कि उसका जेठ कई बार छेड़छाड़ करने की कोशिश कर चुका है।

शिकायत में बताया गया कि विवाहिता की शादी 10 मार्च 2019 को मेरठ के बिजौली गांव के युवक से हुई थी। शादी में लगभग आठ लाख रुपये खर्च किए गए। शादी के कुछ ही दिन बाद से पति, सास, ससुर, जेठ और जेठानी ने दहेज में अतिरिक्त मांगें करनी शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर विवाहिता के साथ मारपीट की गई।

विवाहिता ने कहा कि उसने दो बच्चों को जन्म दिया, जिनमें एक दिव्यांग है, लेकिन ससुराल पक्ष ने उसका उपचार नहीं कराया। अंततः दहेज की मांग को लेकर उसे घर से निकाल दिया गया। 23 नवंबर 2025 को समझौते के बाद उसे ससुराल वापस लाया गया, लेकिन जनवरी में फिर उत्पीड़न शुरू हुआ और मारपीट की गई।

सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि शिकायत के आधार पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।