Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

कृषि भूमि खरीद में धोखाधड़ी का आरोप, बैंक ऋण छिपाकर कराया बैनामा


HALCHAL INDIA NEWS

गढ़मुक्तेश्वर। उत्तराखंड के किसान पवन कुमार भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि उन्होंने खरीदी गई भूमि में धोखाधड़ी की है। भगवानपुर, हरिद्वार निवासी पवन ने कहा कि भगवंतपुर गांव की जमीन विक्रेताओं ने उन्हें बैंक ऋण होने के बावजूद बेच दी।

पवन कुमार के अनुसार, 6 जून 2023 को उन्होंने जमीन खरीदने के लिए इकरारनामा पंजीकृत कराया। इकरारनामे में साफ लिखा था कि जमीन पर कोई ऋण या विवाद नहीं है। इस आधार पर उन्होंने 21 अक्टूबर 2023 को बैनामा भी उप निबंधक कार्यालय में पंजीकृत करवा लिया।

जब जमीन का दाखिल-खारिज कराने की प्रक्रिया शुरू हुई, तब पता चला कि जमीन पर पहले से ही बैंक ऋण है, जिसे विक्रेताओं ने चुकाया नहीं था। बार-बार संपर्क करने पर भी विक्रेताओं ने केवल आश्वासन दिए।

सीओ स्तुति सिंह ने कहा कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और उचित कार्रवाई की जाएगी।