Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

छिजारसी टोल पर जाम से मिलेगी राहत, फरवरी तक शुरू होंगी छह नई लाइनें


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

दिल्ली–लखनऊ नेशनल हाईवे-9 पर सफर करने वाले वाहन चालकों के लिए राहत की खबर है। पिलखुवा स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर लगने वाले रोजाना के लंबे जाम से जल्द छुटकारा मिलने वाला है। यहां छह नई टोल लाइनों के निर्माण का कार्य तेज गति से चल रहा है, जिसे फरवरी के पहले सप्ताह तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद टोल प्लाजा पर वाहनों की आवाजाही पहले से अधिक सुगम हो सकेगी। 

वर्तमान में छिजारसी टोल प्लाजा पर 18 टोल लाइनें संचालित हैं। सुबह और शाम के समय भारी ट्रैफिक दबाव के चलते यहां लंबा जाम लग जाता है। खासतौर पर दफ्तर खुलने और बंद होने के समय स्थिति अधिक गंभीर हो जाती है, जिससे वाहन चालकों को काफी समय तक इंतजार करना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए टोल संचालन एजेंसी द्वारा अतिरिक्त लाइनों के निर्माण का निर्णय लिया गया था।


निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने के लिए दिन-रात काम किया जा रहा है। नई लाइनें शुरू होने के बाद टोल प्लाजा पर वाहनों की कतारें कम होंगी और ट्रैफिक का दबाव संतुलित रहेगा। इससे दिल्ली से लखनऊ और लखनऊ से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन बिना रुकावट के अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

फिलहाल टोल प्लाजा पर मौजूद 18 लाइनों में से दो लाइनें वीआईपी मूवमेंट और आपातकालीन सेवाओं के लिए आरक्षित रहती हैं। इसके बावजूद कई बार सामान्य वाहन इन लाइनों में प्रवेश कर जाते हैं, जिससे एंबुलेंस और अन्य इमरजेंसी वाहनों को निकलने में परेशानी होती है। 

इससे विवाद की स्थिति भी बनती रही है। छह नई लाइनों के शुरू होने के बाद दो पुरानी लाइनों को हटाया जाएगा। इसके बाद कुल 22 टोल लाइनें संचालित होंगी। नई व्यवस्था लागू होने से ट्रैफिक प्रबंधन बेहतर होगा और जाम की समस्या पर काफी हद तक अंकुश लगेगा। इससे हजारों वाहन चालकों को रोजाना की परेशानी से राहत मिलने की उम्मीद है।